रेवती (बलिया)। रेवती-बैरिया मुख्य मार्ग के किनारे जमीन के अंदर जियो कंपनी का केबल बिछाते समय रविवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से श्रमिक संतोष कुमार बिंद (25) की मौत हो गई. वह भदोही जनपद के गोपीगंज के निवासी थे. पुलिस ने ट्रैक्टर सहित चालक को हिरासत में ले लिया है. रेवती-बैरिया मार्ग पर केबल लगाने का काम तेजी से चल रहा है. ट्रैक्टर से गड्ढे की खुदाई हो रही थी. इसी बीच ट्रैक्टर ट्राली पर बैठा संतोष असंतुलित होकर गिर गया. ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इससे वहां काम कर रहे इसके साथी मजदूर अवाक हो गए.