Pakistan Media: Death toll rises to 20 in blast at Quetta’s Hazarganji Sabzi Mandi.
नई दिल्ली। पाकिस्तान के क्वेटा के हजारीगंज इलाके में स्थित एक सब्जी मंडी में शुक्रवार सुबह तेज विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 7 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस उपमहानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की और बताया कि यह विस्फोट हजारा समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाने के लिए किया गया था.
धमाके की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे बचाव दल, पुलिस और फ्रंटियर कोर के सदस्यों ने राहत का काम शुरू कर दिया है. एहतियात के तौर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे इलाके को बंद कर दिया है. साथ ही घटनास्थल पर किसी के भी आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
डीआईजी चीमा ने कहा कि मारे गए लोगों में से सात हजारा समुदाय के सदस्य थे, जबकि फ्रंटियर कोर का एक सैनिक हमले में शहीद हो गया है. पुलिस को आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए बोलन मेडिकल कॉम्प्लेक्स में ले जा गया है.