बलिया। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंडी समिति में ईवीएम वीवीपट स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मंडी सचिव को निर्देश दिया कि अभी से साफ-सफाई पर विशेष बल दें. उन्होंने नगर पालिका के सफाई कर्मियों की टीम द्वारा अभियान चलवाकर सफाई का कार्य शुरू भी कराया.
एसडीएम सदर अश्विनी श्रीवास्तव, लोनिवि व नगरपालिका के अधिकारियों के साथ पहुंचे सीडीओ ने मंडी परिसर के चारों तरफ भ्रमण कर व्यवस्था देखी. विधान सभावार स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल के लिए चिन्हित जगहों का जायजा लिया. लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि ईवीएम वीवीपट का डेमो स्ट्रांग रूम में रख कर स्ट्रांग रूम में पर्याप्त जगह के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हो लें. एक मतगणना स्थल की टूटी हुई शेड के सम्बंध में भी जरूरी चर्चा की. सीडीओ ने कहा कि अभी से सुदृढ़ व्यवस्था पर तैयारी जारी रखें. निरीक्षण के दौरान हमेशा की तरह इस बार भी साफ-सफाई की स्थिति ठीक नहीं मिली. इस पर सीडीओ ने मंडी सचिव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दो-चार दिन बाद कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा. ऐसे में साफ-सफाई नहीं मिली तो कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया जाएगा. निरीक्षण के बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक हुई, जिसमें चुनाव सम्बन्धी व्यवस्था की बेहतरी पर चर्चा की गई.