बांसडीह(बलिया)। गर्मी शुरू होते ही आग लगने की घटनाओं मे वृद्धि शुरू हो गई है. बुधवार की सुबह सुबह कोतवाली क्षेत्र के आदर गांव में खेत मे गए बिजली तार के स्पार्क से निकली चिंगारी ने आधा बिगहा खेत मे खडी़ गेहूं की फसल जल कर राख हो गया. सुबह सात बजे गांव के बाहर सड़क पर स्थित खेल मैदान के पास लल्लन सिंह के खेत में गेहूं की फसल पक कर तैयार थी. खेत के बगल से जा रहे बिजली के तार में स्पार्क से निकली चिंगारी से खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गई. सुबह के समय गांव के लड़के खेल मैदान के तरफ थे. उन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँची और आग पर काबू पाया जिससे अगल बगल की फसलें बच गयीं.