प्रशासन ने कस्तूरबा विद्यालय के पास से अतिक्रमण हटाया

रेवती(बलिया)। स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के समीप स्थित अतिक्रमण के विरुद्ध बुधवार के दिन तहसीलदार बांसडीह शिवसागर दुबे के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण हटाया गया. तहसीलदार बांसडीह, एसआई अखिलेश मौर्या, एसआई सदानंद यादव करीब डेढ़ दर्जन आरक्षी एवं महिला आरक्षियों के साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के समीप विधवा इंद्रावती देवी द्वारा अतिक्रमण किए गए जगह पर पहुंचे. इसके साथ ही नगर पंचायत के 2 जेसीबी, दो ट्रैक्टर तथा दर्जनों सफाईकर्मी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू हुआ. 2 घंटे तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई. तहसीलदार ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा कई बार नोटिस दिया गया लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा. इसलिए कार्यवाई आवश्यक हो गई थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’