गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन दो अप्रैल को

बलिया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बलिया लोकसभा क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन दौ अप्रैल मंगलवार को 12 बजे दिन से क्रांति मैदान टाउन हाल बापू भवन बलिया में अरविंद गोंडवाना के संचालन में होगा. मुख्य अतिथि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हंसराज सिंह धुर्वे एवं विशिष्ठ अतिथि प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ गोंड होंगे. दो अपै्रल को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में ही बलिया लोकसभा क्षेत्र से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी का चयन कर नाम की घोषणा की जायेगी. इसकी जानकारी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड व जिला सचिव परशुराम खरवार ने दी है. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियो, सक्रिय कार्यकर्ताओं व आम जनगण से उक्त सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’