

गौतम स्थान(छपरा)। बिहार के छपरा-औड़िहार रेल खंड पर गौतम स्थान स्टेशन के यार्ड में रविवार को छपरा-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह करीब 9:45 बजे बेपटरी हो गई. हादसे के बाद यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई. दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन पूरी रफ्तार में थी.घटना की जांच के लिए बनारस से टीम पहुंच गई है.
मिली जानकारी के अनुसार छपरा से सूरत जा रही अप ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन के रेलवे लाइन संख्या दो से गुजर रही थी. इसी दौरान पीछे से उसके 13 डिब्बे पटरी से उतर गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे पहले गार्ड का डिब्बा पटरी से उतरा और उसके बाद एक-एक कर 13 डिब्बे बेपटरी हो गए.
हादसे के बाद स्टेशन मास्टर के ना रेलवे कंट्रोल को तत्काल इसकी सूचना दी गई. रेलवे कंट्रोल के निर्देश पर छपरा जंक्शन से दुर्घटना सहायता यान पहुंच गया है. घटना की जांच के लिए डीआरएम के आदेश के बाद बनारस से टीम पहुंच गई है. घटना के हर एंगल की जांच की जा रही है. ट्रेन के दुर्घटना का शिकार होने के बाद ट्रेन से उतरकर यात्री छपरा की और वापस लौट रहे हैं.
बताया जाता है कि 13 डिब्बे में से जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं उसमें गार्ड का एक डिब्बा, एसी के चार डिब्बे, जनरल कोच तीन तथा पांच स्लीपर कोच शामिल हैं. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल घटनास्थल पर गहमागहमी का माहौल है. सहायता के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है
वाराणसी- 0542-2224742/0542-2226768

बलिया –9794843932
मऊ-9794843921
छपरा – 06152-237807
मिर्ज़ापुर :05442-220095/96
प्रयागराज (इलाहाबाद) 0532-2408149/28 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।