दुबहड़(बलिया)। दौड़ के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने के साथ दर्जनों प्रतियोगिताओं के विजेता रहे शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवां के निवासी सेना के जवान अनिल यादव का सम्मान समारोह मंगल पांडेय विचार मंच के नगवा अखार ढाला स्थित कार्यालय पर पूरे उत्साह के साथ क्षेत्रीय लोगों द्वारा किया गया.
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने कहा कि अनिल यादव नगवा ही नहीं बल्कि देश के लिए एक उगता हुआ सूरज है जो अपनी प्रतिभा के बल पर इस देश का नाम विदेश में भी रोशन करेगा.
विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि अनिल यादव में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है. इतनी कम उम्र का यह बालक दर्जनों स्थानों पर दौड़ की प्रतियोगिता में सर्वोंच्च स्थान प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती है. मंगल पांडेय विचार मंच के प्रवक्ता बब्बन विद्यार्थी ने कुशल धावक अनिल यादव के जीवन चरित्र का बखान किया तो सबकी आंखें नम हो गई. कहा कि एक गरीब परिवार का लड़का इतनी ऊंचाई पर अपने मेहनत के बलबूते पहुंच कर देश का नाम रोशन किया.
बैठक में मुख्य रूप से अरुण कुमार, गणेश जी सिंह, रमाशंकर तिवारी, विवेक सिंह, राजू मिश्रा, अजीत पाठक, अन्नपूर्णानंद तिवारी, उमाशंकर पाठक, डॉ. सुरेश चन्द प्रसाद, ओमप्रकाश पांडेय, राजेश पाठक, श्रीप्रकाश पान्डेय मुन्ना, अंजनी सिंह, विश्वनाथ पाण्डेय, सरल पासवान, रमेश चंद्र गुप्ता, संजय जायसवाल, प्रमोद सिंह आदि लोग उपस्थित थे. संचालन नीतेश पाठक ने किया.