दो दिवसीय किसान मेला का सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने किया शुभारंभ
बलिया। जिला औद्यानिक मिशन योजना अंतर्गत उद्यान विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट के ड्रामा हाल में दो दिवसीय औद्यानिक गोष्ठी किसान मेला की शुरुआत की गई. गोष्ठी का उद्घाटन सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. गोष्ठी में दर्जनभर स्टॉल लगे हुए थे, जिसका अवलोकन विधायक ने किया. कृषि वैज्ञानिकों ने खेती की आधुनिक तकनीक को किसानों से साझा किया.
विधायक शुक्ला ने किसानों से आवाह्न किया कि इस तरह के किसान मेले में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग कर खेती की नई-नई तकनीक को जानें. कहा कि केंद्र सरकार का पूरा जोर है कि किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जाए. इसके लिए अनेक योजना भी संचालित है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की जनकारी कर लाभ लेने को प्रेरित किया। उद्यान विभाग के उपनिदेशक विजय चंद ने विभाग की विभिन्न योजनाओं पर मिलने वाले अनुदान की विस्तृत जानकारी दी और उसका लाभ लेने को कहा. लीड बैंक मैनेजर डीके सिन्हा ने बैंक द्वारा सॉफ्ट लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान बीमा योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया. जिला कृषि प्रतिरक्षण अधिकारी प्रियनन्दा ने फसलों में लगने वाले रोग और उससे बचाव के तरीके की जानकारी दी. पशुपालन गन्ना विभाग मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने भी अपने विभागीय योजनाओं को बताया.
वहीं किसान संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने किसानों की समस्याओं तथा बैंक से संबंधित दिक्कतों को अधिकारियों के सामने रखा. विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला ने किसानो की इन समस्याओं को प्राथमिकता पर रखने को कहा. गोष्ठी में अनुदान पर ट्रैक्टर व अन्य मशीन क्रय करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. जिला विकास अधिकारी शशीमौली मिश्रा, उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य संजय कुमार, उद्यान निरीक्षक अरविंद कुमार, सुभाष राम व अन्य कर्मी मौजूद थे.