बलिया। आयुक्त गन्ना एवं चीनी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि सहकारी चीनी मिल मझोला तथा मझोला डिस्टलरी एंड केमिकल्स वर्क्स पीलीभीत एवं सहकारी चीनी मिल रसड़ा को कृषकों के हित में इंटीग्रेटेड शुगर कांप्लेक्स के रूप में विकसित करने हेतु निजी निवेशकर्ताओं को दीर्घकालीन लीज पर दिए जाने के लिए शासन द्वारा निर्णय लिया गया.
इंटीग्रेटेड शुगर कांप्लेक्स के रूप में विकसित करने के लिए इन दोनों चीनी मिलों में निजी निवेशकर्ताओं द्वारा लगभग रुपये-800 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश किया जाएगा. इंटीग्रेटेड शुगर कांप्लेक्सो के रूप में विकसित होने की दशा में इन क्षेत्रों के गन्ना किसानों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ प्रदेश को भी विभिन्न प्रकार के शुल्क, ड्यूटी के रूप में राजस्व प्राप्त होगा. इस परियोजना से दोनों सहकारी चीनी मिल क्षेत्रों में लगभग 17,000 प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे तथा लगभग 50,000 गन्ना किसान लाभान्वित होंगे.