

बलिया। पीएम मोदी की नकल करते हुए अपने सफाईकर्मी का पांव पखारने वाले सीएमओ डॉ उमापति दूबे को शासन ने सस्पेंड कर दिया है. हालांकि यह कार्रवाई जेई वेक्सिनेशन की मात्र 51 फीसदी प्रगति पर हुई है. आरोप है कि जनपद बलिया को आवंटित लक्ष्य 85489 के मुकाबले 43756 प्रगति होने पर शासन की ओर से जब पूछताछ की गई तो उचित जवाब देने की बजाय अमर्यादित व्यवहार व असभ्य भाषा का प्रयोग किया गया.
इस पर शासन ने डॉ. दूबे को निलम्बित करते हुए इन आरोपों की जांच स्वास्थ्य विभाग के निदेशक (प्रशासन) को सौंपी हैं. उल्लेखनीय है कि सीएमओ उमापति दुबे अपने भगवा ड्रेस से चर्चा में आए थे. उसके बाद और भी चर्चा में तब आ गए जब आने एएनएम सेंटर पर तैनात स्वीपर के पांव पखारने के बाद बकायदा उनके पैर पर अपना सिर पटक कर आशीर्वाद लेते देखे गए थे. सीएमओ के अनुसार उस स्वीपर का सम्मान किया गया, जबकि उसी की तनख्वाह पांच महीनों से लंबित पड़ी है. लोगों की चर्चाओं का बीच यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि कहीं इसी नाटक का दुष्परिणाम तो यह कार्रवाई नहीं है.
