चोरी की बाइक संग दो गिरफ्तार

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को सुल्तानपुर चट्टी से चोरी की बाइक के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवटलिया चौबे (बलुआ) गांव निवासी पप्पू सिंह व अनिल राजभर सुबह बाइक यूपी 60 एन 9781 से जा रहे थे. पुलिस ने उन्हे रोका तो वे बाइक लेकर भागने लगे. पुलिस ने पीछाकर बाइक सहित दोनो को पकड़ लिया. जांच में बाइक चोरी की पायी गयी. ये चोरी की गाड़ी का अपने हाथों से कागजात बनाकर ये बेचते थे. अभी इसका मास्टर माइंड भी है जिसकी तलाश जारी है. पुलिस टीम में एस आई प्रताप नरायन, बिनोद यादव रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE