लखिया बाबा सेवा संस्थान द्वारा महाशिवरात्रि के दिन 12 कन्याओं का विवाह धूम धाम से संपन्न

सिकंदरपुर(बलिया)। लखिया बाबा सेवा संस्थान द्वारा महाशिवरात्रि के दिन 12 कन्याओं की विवाह धूम धाम से संपन्न कराया गया. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित दहेज रहित निर्धन कन्याओं के विवाह में 12 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. इस दौरान वहां उपस्थित लोंगो ने नव दम्पति को आशीर्वाद देते हुए सफल दाम्पत्य जीवन की कामना किया. उपस्थित महिलाओं ने मंगल गीत गाये और आयोजन कर्ताओं ने उल्लास और जोश के साथ आगंगुकों का स्वागत कर आवभगत किया. विवाह स्थल पर एक तरफ शहनाई के बीच दुल्हनें फेरा ले रही थी तो दूसरी तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही.

विवाह की सारी रस्में विधि विधान के साथ गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट बलिया के प्रमुख वीजेंद्र नाथ गिरि ने संपन्न कराते हुए वर वधू को सफल दाम्पत्य जीवन की सीख दी. विवाह स्थल पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पीएसी, महिला पुलिस के साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों के साथ एसओ गड़वार विनीत पाठक, चौकी प्रभारी रतसड़ देवेंद्रनाथ दुबे दल बल के साथ डटे रहे. संस्थान के अध्यक्ष गनेश सोनी और संरक्षक एडवोकेट देवानंद सिंह, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, केतकी सिंह, उमेश सिंह आदि ने वर वधू को आशीर्वाद दिया. लखिया बाबा सेवा संस्थान द्वारा सामूहिक रूप से नव दंपती जोड़ों को विशेष उपहार देकर वहां से विदा किया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’