बैरिया (बलिया)। उत्तर प्रदेश पुलिस हेडक्वार्टर प्रयागराज में सिपाही पद पर तैनात क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव निवासी श्याम बाबू को उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा 2016 में 52वां रैंक प्राप्त हुआ है. श्याम बाबू के पिता किसान हैं. उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के प्राइमरी स्कूल में हुई है. हाईस्कूल व इंटरमीडिएट सुदिष्ट बाबा इंटर कालेज व स्नातक की पढ़ाई श्री सुदृष्टि बाबा पीजी कालेज में की है. सन् 2008 में द्वितीय श्रेणी में स्नातक परीक्षा पास करने वाले श्याम बाबू परास्नातक की परीक्षा केबी पीजी कालेज मिर्जापुर से की है. यूजीसी नेट परीक्षा 2017 में भी उन्होंने सफलता प्राप्त की है.
श्याम बाबू 2003 में इंटरमीडिएट करने के बाद पुलिस की नौकरी का प्रयास करने लगे. सन् 2005 में पुलिस में भर्ती होने के बाद उन्होंने स्नातक व परास्तानक की पढ़ाई पूरी की. श्याम बाबू लगातार बेहतर व्यवस्था के लिए लगन से कार्य करते रहे और पहली बार की परीक्षा में ही उन्होंने पीसीएस की परीक्षा में 52वां स्थान प्राप्त कर लिया. श्याम बाबू के पीसीएस में चयन होने पर इब्राहिमाबाद गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है. गोन्हियाछपरा निवासी युवा शैलेश सिंह, इब्राहिमाबाद के भूअर सिंह, रंजय सिंह, रवि सिंह डीएसपी, धनंजय सिंह, राजा सिंह, जयराम सिंह मामा आदि ने शुभकामनाएं दी है.