बैरिया तिराहे से सायकिल यात्रा करेगी गाजीपुर के लिए प्रस्थान
बैरिया(बलिया)। पूरे देश में सबके लिए शिक्षा एक समान की मांग को लेकर देश के बड़े व जिम्मेदार नेताओं के कार्यालय व घर तक दण्डवत मार्च कर रहे राधेश्याम यादव गाजीपुर में आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिल कर अपनी मांग से संदर्भित पत्रक देंगे.
अब तक श्री यादव पीएमओ दिल्ली तथा मुख्यमंत्री पश्चिमी बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड के कार्यालय पर दण्डवत मार्च करते हुए पूरे देश में अमीर, गरीब, नेता, मंत्री, नौकरशाह सबके लिए एक समान शिक्षा व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर पत्रक सौंप चुके है. एक भेंट में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव ने बताया कि गाजीपुर में आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह को पत्रक देने के लिए वह सोमवार को सुबह 10 बजे से बैरिया तिराहे पर स्व मैनेजर सिंह की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर वह अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ सायकिल यात्रा करते हुए गाजीपुर जाएगे. रास्ते मे सबके लिए एक समान शिक्षा का जनजागरण भी करते जाएगे. श्री यादव ने बताया कि जब तक यह व्यवस्था लागू नही हो जाती उनका अभियान जारी रहेगा.