कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के जनरल कोच में धमाका, अफरा-तफरी

लखनऊ। कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस में जनरल कोच के टाइलेट में धमाका हुआ है. धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. धमाका शाम के करीब 7 बजे हुआ. ट्रेन कानपुर के नजदीक बर्राजपुर पहुंची थी तभी टाइलेट में तेज अावाज सुनाई दी. कोच में अफरातफरी की स्थिति बन गई थी. सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस जांच कर रही है. धमाके की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि एक बोगी में रखी बैटरी तेज धमाके के साथ फट गई. जिससे लोगों में दहशत फैल गई.अभी तक मामला संदिग्ध बताया जा रहा है. अधिकारी जांच में जुटे हैं. पुलिस को अभी तक एक बोरी मिली है जिसे कब्जे में ले लिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’