ग्रामवासियों को मतदान के लिए किया जागरूक

बलिया। राष्ट्रीय सेवा योजना श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने बसंतपुर ग्राम तक रैली निकालकर ग्रामवासियों को मतदान के लिए जागरूक किया. रैली के पश्चात बसंतपुर गांव में जाकर लोगों को स्वच्छता पर्यावरण तथा आने वाले चुनाव के लिए वोट देने को प्रेरित किया. स्वंयसेविकाओं ने महिलाओं को अपना मत देने का अधिकार समझाकर मत देने के महत्व को समझाया.

छात्रों को सम्बोधित करते हुए डा.अनिल कुमार ने स्वयंसेवकों को मताधिकार के बारे में आधी आबादी अर्थात महिलाओं को मत देने के लिए जागरूक करने का आहवान किया. डा.शिवनारायण यादव ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व को समझाया. कार्यक्रम का संचालन डा. सुजीत वर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. संजीत कुमार ने किया. इस अवसर पर अमित सिनहा, गणेशदत्त तिवारी उपस्थित रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’