सिकंदरपुर(बलिया)। पारिवारिक कलह से उबे युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. शनिवार की शाम को तहसील क्षेत्र के बालूपुर निवासी मनोज श्रीवास्तव (40) पुत्र बलवंत श्रीवास्तव ने पारिवारिक कलह में आकर विषाक्त पदार्थ खा लिया. परिवार वाले उसे आनन-फानन में सीएचसी सिकंदरपुर ले आए. यहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, तथा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सारी घटना की पूछताछ परिजनों से की.