रसड़ा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन बाइक चोर, चार बाइक भी बरामद

रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के कटहुरा तिराहा के समीप शुक्रवार की रात में वाहन चेकिंग के दौरान चार बाइक संग तीन वाहन चोरों को पुलिस ने धर दबोचा. चार बाइकों को कब्जे में लेकर तीनो वाहन चोरो को जेल भेज दिया. एक आरोपी भागने में सफल रहा. कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा अपने हमराहियों संग वाहन चेंकिग कर रहे थे. तभी बाइक सवार कोतवाली क्षेत्र सुल्तानपुर निवासी विकाश कुमार उर्फ माझिल पुत्र ओम प्रकाश, अमित सिंह पुत्र रामजी सिंह हैबतपुर, बलिया निवासी अमन सिंह उर्फ आकाश पुत्र रणजीत सिंह को संदिग्ध होने पर हिरासत में लेकर पुछताक्ष करने लगे. पूछ ताक्ष करने पर बताया की विगत दिनों कोतवाली रसड़ा क्षेत्र से चोरी की गयी 03 मोटरसाईकिलें व 01 मोटरसाईकिल थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ से चुराई है.

http://https://youtu.be/n8ofI3xZNbg

युवकों से कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया की हम लोगों का गैंग है. हम लोग मिलकर जनपद समेत आस पास के जनपदों से मोटरसाईकिलें चुराते है. बाइकों का नम्बर प्लेट को बदल कर बिहार प्रान्त में ले जाकर अधिक दामों में बेच देते है. कोतवाल ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया की फरार अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है. इस टीम में उप निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह, जय शंकर प्रसाद, लालजी पाल, कांस्टेबल गाँधी यादव, बिमलेश कुमार, सामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’