पूरी तरह नकलविहीन होगी बोर्ड परीक्षा: डीएम

बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बुधवार को बोर्ड परीक्षा- 2019 को सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों/प्रधानाचार्यो संग बैठक संपन्न की. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है बोर्ड परीक्षा नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण संपन्न कराना. सभी केंद्र व्यवस्थापक अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन ठीक ढंग से करेंगे. आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन का भरपूर सहयोग मिलेगा. जनपद में विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 55 हजार परीक्षार्थी कम हुए हैं. इस वर्ष 234 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. ऐसे परीक्षा केंद्र जहां पिछली वर्ष गड़बड़ियां मिली थी उन परीक्षा केंद्रों को कैंसिल कर दिया गया है. केंद्र व्यवस्थापको को विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान की गई है. कंट्रोल रूम में जो कर्मचारी लगेंगे, वे बिल्कुल मुस्तैद रहेंगे.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने आश्वस्त किया कि पुलिस बल हर केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में तैनात रहेगी. बावजूद इसके कोई दिक्कत आए तो सीधे मुझे या डायल 100 पर भी सूचना दे सकते हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा की तैयारी और बरती जाने वाली सावधानियों को विस्तार से बताया. एएसपी विजय पल सिंह, बीएसए सन्तोष राय एवं केंद्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्यगण उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’