बैरिया(बलिया)। थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी क्रिकेटर जितेंद्र यादव की पैसन प्रो मोटरसाइकिल बुधवार की रात चोरों ने चुरा लिया.
जितेंद्र यादव ने बताया कि वह अपने भूसा के दुकान के सामने एएच 31 के किनारे मोटरसाइकिल को लाक करके खड़ा किया था. रात में अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल का लाक तोड़कर चुरा लिया. घटना की लिखित तहरीर बैरिया थाने में दे दी गई है.