राजनीति में फेल हुए तो याद आया राफेल

सपा-बसपा गठबंधन को भाजपा विधायक ने बताया गठबंधन

बलिया। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय पंचायत सम्मेलन में बुधवार को गोरखपुर क्षेत्र के कई जनपदों के निर्वाचित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों ने भाग लिया. सम्मेलन को भाजपा के दिग्गज नेताओं ने सम्बोधित किया.
राज्यसभा से भाजपा सांसद सकलदीप राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की छवि विश्व स्तर पर विश्व शक्ति के रूप में उभर रही है. प्रधानमंत्री जो बोले, उसे धरातल पर कर दिखाया. बैरिया से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद वाली पार्टी है, जबकि सपा व बसपा जातिवादी संगठन है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जब देश की राजनीति में फेल हुए तो उन्हें याद आया राफेल. अब राफेल को लेकर अनाप-शनाप बोल रहे है. जबकि माननीय उच्चतम न्यायालय ने राफेल के सौदेबाजी को क्लीनचीट देते हुए इसे देश के लिए आवश्यक बताया है.
सम्मेलन को भाजपा पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रमेश सिंह, क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्र, जिलाध्यक्ष विनोदशंकर दुबे, पूर्व मंत्री राजधारी, भाजपा नेत्री केतकी सिंह, मोहन मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक सहित दर्जनों नेताओं ने सम्बोधित किया. अध्यक्षता करते हुए गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री देवेन्द्र यादव ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. जिला संयोजक खड़क बहादुर तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’