31वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा से याद किए गए पूर्व प्रधान स्व विजयशंकर सिंह

गरीबों व ज़रूरतमंदों में बंटा कम्बल

सुखपुरा(बलिया)। क्षेत्र के तपनीगांव के पूर्व प्रधान स्वः विजयशंकर सिंह की 31वीं पुण्यतिथि रविवार को एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया. श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने स्व. सिंह के चित्र पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय सिंह गरीबों मजलूमो के मसीहा थे. इसी लिए वे अनेको बार इस गांव के ग्रामप्रधान बने. उनके बताये मार्ग पर चलना व उनके स्मृतियों को सजोये रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

इस मौके पर गरीबो व जरूरत मंदो मे कम्बल वितरित भी किया. कहा कि जो भी सामर्थ्यवान है उनको इस भीषण ठंड मे कम्बर वितरण का काम करना चाहिए. इस मौके पर चितबड़ागांव के पूर्व चेयरमैन अभिराम सिंह दारा, सपा नेता रणजीत चौधरी, समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राणा कुनाल सिंह, काग्रेस नेता जनार्दन उपाध्याय, दीपू सिंह, विक्की सिंह, अभिषेक सिंह, राहुल सिंह सोनू, मनीष सिह प्रवीण सिंह, अभय सिंह, दिपक सिंह, छोटक सिंह आदि लोग मौजूद रहे. हरेन्द्र सिंह लेखपाल ने सबके प्रति आभार ब्यक्त किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE