भाजपा अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने तहसीलदार पर लगाया अपमानित करने का आरोप

बैरिया(बलिया)। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर गोंड का आरोप है कि तहसीलदार बैरिया रामनारायण वर्मा द्वारा उन्हे सार्वजविक रूप से अपमानित किया गया. वह गोंड जाति के प्रमाणपत्र के संबंध में बातचीत करने के लिए बृहस्पतिवार को बैरिया तहसील में तहसीलदार से मिलने गए थे.
आरोप लगाते हुए तारकेश्वर गोंड ने उपजिलाधिकारी बैरिया, जिलाधिकारी बलिया व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर तहसीलदार के खिलाफ अनुसूचित जनजाति उत्पीड़न का मामला दर्ज कर तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. अपने शिकायती पत्र में तारकेश्वर गोंड ने बताया कि मैं तहसीलदार साहब से यह आग्रह करने गया था कि अन्य तहसीलों की तरह यहां भी गोंड जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाय. जिसके बाद वह नाराज हो गए, कहने लगे कि तुम्हारे जैसे बहुत देखे हैं. केसरिया गमछा से मेरे सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मुझे जातिसूचक गालियां देते हुए भगा दिया. तारकेश्वर गोंड ने स्पष्ट किया कि इसकी सूचना भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे को भी दे दी है. अगर तत्काल कार्रवाई नहीं होती है तो तहसीलदार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’