चिलकहर ने बलिया को 50 रनों से हराया

बांसडीह(बलिया)। बांसडीह क्रिकेट एकेडमी द्वारा अवनीश मिश्रा ( सिन्टू) के नेतृत्व में हो रहे लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता बांसडीह इण्टर कालेज बांसडीह के मैदान पर खेला गया. इस क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि बांसडीह कोतवाली प्रभारी गगन राज सिंह ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त करते हुए फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया. उद्घाटन मैच चिलकहर और बलिया के बीच खेला गया. टास जीत कर चिलकहर के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. चिलकहर के बल्लेबाजों ने निर्धारित 16 ओवर में 152 रन बनाया.

जवाब में उतरे बलिया के बल्लेबाजों ने निर्धारित 16 ओवर में 102 रन ही बना पाए. चिलकहर 50 रन से यह मुकाबला जीता. सबसे बेहतरीन बैटिंग विष्णु ने की जिसने 34 गेंद पर 57 रन बनाये. विष्णु को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

ततपश्चात अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. खेल से मन मस्तिष्क सभी स्वस्थ्य रहता है. आज क्रिकेट विश्व का प्रसिद्ध खेल बन चुका है. अधिकांश युवक, युवतियां क्रिकेट के प्रति रुचि रख रही है.
इस अवसर पर दीप्तमान सिंह राहुल,अवनीश मिश्रा सिंटू,अजय तिवारी ,राज मिश्रा आदि रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE