सिर्फ टॉर्च जलाने पर ले ली बुजुर्ग की जान

सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बरवां गांव में शुक्रवार को भोर में लाठी डंडों से पीटकर एक बुजुर्ग की  हत्या कर दी गई. उसका कसूर मात्र इतना था कि उसने अपने चप्पल ढूंढने के लिए टॉर्च जलाया तो उसकी रोशनी पड़ोसी पर पड़ गई.

शनिवार को गोवर्धन शर्मा को महंगा पड़ गया टॉर्च जलाना.
शनिवार को गोवर्धन शर्मा को महंगा पड़ गया टॉर्च जलाना.
  • पंचायत चुनाव की यादें ताजा हो गईं
  • गणना के ही दिन हुआ था परदेशी हत्याकांड
  • निहायत शरीफ आदमी था गोवर्धन – गांव वाले
  • तत्काल एफआईआर न दर्ज किए जाने से लोग भड़के
  • जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सिकंदरपुर पहुंचे
  • पत्नी रमावती देवी की तहरीर पर 302 का मुकदमा दर्ज

बरवा गांव निवासी गोवर्धन शर्मा (55 ) अपने घर के सामने सोए हुए थे. शनिवार की सुबह चार बजे के करीब उनकी नींद खुली तो वह अपना चप्पल ढूंढने लगे. चप्पल नहीं मिलने पर उन्होंने सोचा कि उसे इधर-उधर  कोई कुत्ता कर दिया होगा. वह टॉर्च जलाकर चप्पल खोजने लगे.

गोवर्धन शर्मा की पत्नी का रोते रोते बुरा हाल है.
गोवर्धन शर्मा की पत्नी का रोते रोते बुरा हाल है.

इस दौरान कुछ ही दूरी पर सोए मंसूर अंसारी के बिस्तर पर उनके टॉर्च की रोशनी चली गई. यह बात मंसूर को नागवार गुजरी और वह बिना कुछ सोचे समझे पास ही रखे डंडे से गोबर्धन शर्मा को ताबड़तोड़ पीटना शुरू कर दिया.

मामूली सी बात पर हत्या से पूरा बरवां गांव अचंभित है.
मामूली सी बात पर हत्या से पूरा बरवां गांव अचंभित है.

गोवर्धन शर्मा तो कुछ समझ ही नहीं पाए और वहीं गिर कर छटपटाने लगे. आवाज सुनकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो मंसूर वहां से भाग गया. परिवारवाले आनन-फानन में गोबर्धन शर्मा को सीएचसी सिकंदरपुर ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीण अड़े हैं हत्यारोपी मंसूर की गिरफ्तारी की मांग पर
ग्रामीण अड़े हैं हत्यारोपी मंसूर की गिरफ्तारी की मांग पर

परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस प्रकार के गैर इरादतन हत्या ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. मौके पर पहुंचे एडीसनल एसपी ने कारवाई का भरोसा दिया लेकिन ग्रामीण हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है.

BHAGWAN_PATHAKसत्तारुढ़ दल हत्यारोपी को बचाने में जुटा है. यही वजह है कि पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय हो गई है – भगवान पाठक, पूर्व विधयाक व भाजपा नेता.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’