

सिकंदरपुर(बलिया)। तहसील क्षेत्र के खरीद गांव में रविवार की सुबह शौच के लिए जा रहे एक 70 वर्षीय वृद्ध की ठंड लगने से मौत हो गई. गांव के रामा राम रविवार की सुबह में शौच को जा रहे थे. अभी वह खेत के समीप पहुंचे थे कि ठंड लगने से अचानक वहीं बैठ गए. खेत के समीप खड़ा एक युवक दौड़ करके उनके पास पहुंचा. तब तक अचानक वह वहीं गिर गए और उनका शरीर पूरी तरह से ठंडा पड़ गया. इसे देख युवक जोर जोर से चिल्लाने लगा. मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे तत्काल स्थानीय चिकित्सक से दिखलाया, जिसने ठंड लगने के कारण मौत होना बताया. मौत की सूचना पर रामा राम के परिजनों में कोहराम मच गया.
