सुखपुरा(बलिया)। क्षेत्र के अपायल गांव की लेखपाल के विरुद्ध गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह ने जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी बाँसडीह को शिकायती पत्र सौपा है. जिसपर उप जिलाधिकारी बाँसडीह अन्नपूर्णा गर्ग ने संज्ञान लेते हुए क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक विश्राम यादव को तीन दिन मे जाँच कर जाँच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. इसी क्रम मे जाँच अधिकारी राजस्व निरीक्षक ने शनिवार को देर शाम अपायल गाँव पहुंच कर लोगों का बयान लिया.
शिकायती पत्र मे कहा गया है कि उक्त गांव की लेखपाल प्रत्येक काम के लिए पैसा की मांग करती है. प्रवीण सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके पिता की मौत के बाद वे पिरकपुर व अपायल मौजे की जमीन की वारासत के लिए गए थे. दोनो जगह के वारासत के लिए उसने एक एक हजार रुपया की मांग किया. यही नही तहसील परिसर मे उसके साथ एक अन्य लेखपाल ने मुझसे हाथा पाई भी किया. प्रवीण सिंह ने बताया कि लेखपाल का रवैया पुरी तरह से अवैध धन उगाही मे रहता है. उनका गांव से दूसरे गांव स्थानांतरण की मांग किया गया.