बलिया। कर्मचारी संगठनों की आपस में लगातार हो रही बैठक यह बता रही है कि ‘पुरानी पेंशन बहाल करो’ की आवाज अभी दबने का नाम नहीं ले रही है. यह किसी भी दिन सड़क तक आ सकती है. शनिवार को विकास भवन सभागार में भी एक बैठक हुई. इसमें प्रदेश मुख्यालय लखनऊ से आए संगठन के पदाधिकारी ने पुरानी पेंशन बाल करने के विषय पर जिले के कर्मचारी संगठन के साथ चर्चा की. यह बैठक वरिष्ठ कर्मचारी नेता बलवन्त कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.
मुख्य अतिथि उप्र सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष संजय यादव ने पुरानी पेंशन लागू करने के लिए तैयार की जा रही रणनीति के बारे में विस्तार से बताया. बलवन्त सिंह ने आह्वान किया कि पुरानी पेंशन लागू करने के मुद्दे पर सभी संगठन अपने सारे मतभेदों को भुलाकर एक मंच पर आएं. संचालन करते हुए कर्मचारी नेता अविनाश उपाध्याय ने भी साफ किया कि इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया तो बहुत जल्द कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उपाध्याय ने आगामी 9 व 10 जनवरी को बंदी के भी संकेत दिए. बैठक में गौरी शंकर, महेश कुमार, अंजनी सिंह, नौशाद अहमद, ओमप्रकाश सिंह एवं विकास भवन के सभी अनुभागों के कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया.