सुरेमनपुर(बलिया)। महात्मा गांधी की स्मृति में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को कमल संदेश यात्रा निकाली गयी. मधुबनी काली माँ मंदिर से शुरु यात्रा धर्मबाग, गंगापुर, हेमन्तपुर, सुरेमनपुर गांव में डोर टू डोर भ्रमण कर भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी.
भाजपा नेता मुक्तेश्वर सिंह ने कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओ को संघर्ष करने की आदत है. मध्यप्रदेश, राजस्थान व छतीसगढ़ की हार ने हमे बहुत कुछ सीख दिया है. इसके लिए देश व प्रदेश स्तर पर मंथन चल रहा है. अब विपक्ष को हम कोई मौका देने वाले नही है. कहा कि भले ही विपक्ष एकजुट होकर लोकसभा का चुनाव लड़ ले, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकल्प विपक्ष के किसी भी पार्टी में नही है. कहा कि प्रदेश सरकार व प्रधान मंत्री के कार्यो की जानकारी पदयात्रा के माध्यम से एक-एक व्यक्तियों तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है. प्रधानमंत्री ने देश के ऐसे गरीब, जिनका पक्का आवास नहीं है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिया है. जिनका नही बना है सर्वे कर बनवाया जा रहा है. जिनके घर शौचालय नहीं है उनका शौचालय बनवाने का कार्य हो रहा है. पदयात्रा में अमिताभ उपाध्याय, विजय बहादुर सिंह, रमाकान्त पाण्डेय, रंजीत मौर्य, योगेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, मिथिलेश चौबे, लल्लन सिंह, सुजीत तिवारी, सुनील सिंह, ददन भारती, शिवजी सिंह, नन्दजी सिंह आदि लोग रहे.