करमौता में सार्ट सर्किट से लगी आग में ग्यारह हजार नकद सहित सारा सामान जलकर खाक

सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के करमौता गांव में बुधवार की रात सार्ट सर्किट से लगी आग से एक रिहायसी झोपड़ी में रखा ₹11000 नगद सहित सारा समान जलकर राख हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार करमौता गांव निवासी कृपाशंकर वर्मा अपने रिहायशी झोपड़ी में बुधवार की रात्रि में रोज की भांति खाना खाकर पति-पत्नी व बच्चो सहित सोए थे कि अचानक लगभग 3:00 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. किसी तरह कृपाशंकर वर्मा के परिवार के लोग अपना जान बचाकर उसमें से बाहर भागकर हो हल्ला मचाना शुरू किए. जब तक गांव के लोग पहुंचे, तब तक उसमें रखा गेहूं, चावल, दाल, आटा, बर्तन बक्सा, गहना,जरूरी कागजात व ग्यारह हजार नगद सहित पूरा सामान जलकर राख हो गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE