बालिका के डूबने की आशंका

रेवती(बलिया)। पीड़ीया प्रवाहित करने दतहां घाघरा तट पर गई रेवती थाना क्षेत्र के छपरा सारिब ग्राम सभा(तुलसीछपरा) निवासिनी 17 वर्षीय युवती की डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है।घटना के बाद उसके गांव छपरा सारिब का महौल गमगीन हो गया।
बताया जाता है कि गांव निवासी पूर्व प्रधान देवनाथ यादव की पुत्री निधि अपनी छोटी बहन और पड़ोसियों के साथ शनिवार को पीड़िया प्रवाहित के लिए दतहां घाघरा तट पर गयी थी।आशंका है कि हाथ धोने के लिए पानी में गयी तब तक पैर फिसल गया तथा गहरे पानी में जाकर गुम हो गयी।घटना के वक्त मौके पर निधि की बहन रेखा,भाई अंकित के अलावे पड़ोसी मंजु देवी,कु०रिशु सहित सात लोग मौजूद थे।तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी।घटना के एक घंटे बाद निधि की तलाश शुरु हुई।मौके पर पहुंचे एसआई विजय प्रताप सिंह के देख रेख में भोजछपरा के गोताखोर बद्रीबीन,सुबाष,लालबहादूर को नदी में उतारा गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक निधि का पता नही चल सका।घाट पर पिता के अलावे दतहां के प्रधान राकेश यादव,छपरा सारिब के प्रधान मनोज यादव,नन्दलाल यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।उधर घर की महिलाओं का रोते रोते बुरा हाल था।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE