

शिक्षण कार्यो का सम्मान नहीं किया जायेगा तब तक कोई भी सुधार संभव नहीं: राधिका तिवारी

बलिया। नगर स्थित टीडी कालेज चैराहा के पास के एक होटल में डा. राम मनोहर लोहिया नव स्मृति संस्थान के तत्वावधान में सामाजिक मुद्दे, समस्या व समाधान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया. उक्त गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्वांचाल के जाने माने साहित्यकार व समीक्षक सुदेश्वर अनाम ने किया.
जनपद की जानी मानी कवयित्री श्रीमती राधिका तिवारी ने सरस्वती वंदना से शुरूआत की. वक्ताओं के क्रम में शिक्षक उमाशंकर यादव ने कहा कि जब तक शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षण कार्यो का सम्मान नहीं किया जायेगा तब तक कोई भी सुधार संभव नहीं है. इसीक्रम में नारी सशक्तिकरण, पर्यटन तथा गरीबी एवं बेरोजगारी से जुड़ी बहुत से समस्याओं तथा समाधान विषय पर समग्र ठंग से विचार प्रस्तुत किया गया.
उक्त अवसर पर रंगकर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता बसावन, साहित्यकार गोवर्धन भोजपुरी, अधिवक्ता रामजी ठाकुर, छात्रनेता गनेश यादव, डा. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डा.विनोद पाण्डेय, घूरा राम, बच्चन यादव, एमएम साहू, अनुराधा सोनी, रेनू साहनी, निशा वर्मा, मंटू साहनी, कंचन जमालपुरी, सोनू यादव, राहुल यादव आदि उपस्थित रहे. अंत में भोजपुरिया आर्थिक संघ के संयोजक डा. संतोष प्रसाद गुप्त ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. डा. राममनोहर लोहिया नव स्मृति संस्थान के महामंत्री डा.फतेहचंद्र बेचैन ने कार्यक्रम का समापन किया.