बच्चों में आपसी मेलजोल एवं एकता की भावना को मजबूत करना कार्यक्रम का उद्देश्य
बलिया। केंद्रीय विद्यालय बलिया में केंद्रीय विद्यालय संगठन के दिशा निर्देशों के अनुरूप सामुदायिक भोज का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के अन्दर छुआछूत की भावना को परे हटाते हुए आपसी मेलजोल एवं एकता की भावना को मजबूत करना है. सामुदायिक भोज का आयोजन प्राचार्य प्रेम कुमार के दिशा निर्देशन तथा मुख्याध्यापक जयप्रकाश शर्मा के संयोजन में श्रीमती अनीता यादव, शिवम् दीक्षित, प्रिंस गुप्ता, सुश्री नीलिमा, श्रीमती दीपा एवं अन्य के सहयोग से किया गया.
कार्यक्रम के शुरूआत में बच्चों को निर्देशित किया गया कि वे अपने हाथों को अच्छे से धुल लें, तथा कक्षानुसार निर्दिष्ट स्थान पर बैठें. तत्पश्चात अध्यापकों द्वारा बच्चों द्वारा लाये गए पूर्व निर्देशित भोजन को सभी बच्चों को परोसा गया. तत्पश्चात एसपी पाण्डेय द्वारा भोजन मंत्र का पाठ करवाया गया, और बच्चों ने भोजन प्रारंभ किया. भोजन के बीच में प्राचार्य प्रेम कुमार एवं मुख्याध्यापक जयप्रकाश शर्मा ने प्रत्येक कक्षा समूह का निरीक्षण किया एवं बच्चों द्वारा प्रेम पूर्वक लायें गए पकवानों का आनंद लेने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिये. भोजनोपरांत सभी बच्चों ने अपने स्थान के जूठन को उठाकर डस्टबिन में डाला तथा हाथ धोकर व्यक्तिगत सफाई और परिवेश की सफाई का सन्देश दिया. उक्त जानकारी विद्यालय मीडिया प्रभारी इमरान अंसारी ने दी.