प्रदेश व केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं

बांसडीह(बलिया)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्मृति के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य 1 से 15 दिसम्बर तक आयोजित पद यात्रा का शुभारंभ आज भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे ने बांसडीह कचहरी सप्तऋषि द्वार से किया. आयोजित पद यात्रा का शुभारभ करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं को आम जनता के बीच ले जाना और उनको योजनाओ से अवगत कराना उस पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नही बचा है और वह अब हताश और निराश है. बांसडीह डकवारा हाल से निकली यह पद यात्रा नगर पंचायत के दो वार्डो 5 और 15 में जाने के साथ ही बांसडीह कचहरी चौराहे से होते हुये स्टेट बैंक रोड से होकर बड़ी बाजार में जाकर समाप्त हो गयी. पद यात्रा में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया इस अवसर पर पद यात्रा के बांसडीह विधानसभा प्रभारी रामजी सिंह, विद्याशंकर पांडेय, लक्ष्मण दूबे, डॉक्टर डीके शुक्ला, बांसडीह मण्डल प्रभारी प्रतुल कुमार ओझा, रेवती मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह, बेरुआरबारी मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह, मिथिलेश तिवारी, जोगिंदर सिंह, दिनेश तिवारी, रामाशीष वर्मा, राजेन्द्र सिंह, मून जी कुमार, राहुल गुप्ता, शशिकांत सिंह, अमित यादव, गोलू गुप्ता, मनीष भारती आदि शामिल रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE