थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एक्शन मोड में दिखीं एसडीएम

पटरियों पर गिट्टी, बालू रखने व अनधिकृत सामान फैलाकर मार्ग अवरुद्ध करने वालों पर कार्यवाई के दिए आदेश

बांसडीह(बलिया)। सड़क के किनारे पटरियों पर अनाधिकृत रुप से गिट्टी, बालू गिराकर अतिक्रमण करने और पीच तक सामान फैलाने वालों के खिलाफ कारवाई पुलिस तुरंत करे. थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग आइएएस ने बांसडीह यह निर्देश दिया. साइकिल दुकानदार मुन्ना ने आवेदन दिया था कि उसके दुकान के सामने बालू गिराने से मेरी दुकानदारी खराब हो रही है. वहीं अच्छुही के राजेंद्र तिवारी ने आवेदन दिया कि पड़ोसी मेरे जमीन मे जबर्दस्ती पानी गिरा रहे हैं. इस पर तत्काल ही एसडीएम ने राजस्व और पुलिस टीम भेजा.

इस मौके पर कुल पंद्रह मामले आए थे. जिसमे दो का तत्काल निस्तारण कराया. बाकी ग्यारह के लिए राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम बनाकर मौके पर भेज गया. आदेशित किया कि दोनों पक्षों के समक्ष निस्तारण कराएं. दो मामले तहसीलदार बांसडीह शिवसागर दुबे को निस्तारित करने के लिए दिया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने सभी राजस्व के लेखपालों और अन्य को कहा कि टीम कोई भी अकेले ना जाय पुलिस बल जरूर साथ लेकर जाएं और कारवाई से संबंधित आख्या भी संलग्न करें. इस मौके पर प्रमोद सिंह, निर्भय सिंह, विवेक सिंह, दिब्या और लेखपाल मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE