
बलिया लाइव न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने वादे पूरे करते हुए बुधवार को विधानसभा में बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम पर बनने वाले विश्वविद्यालय से संबंधित विधेय़क पेश कर दिया. गौरतलब है कि चार अरब की लागत से इस इस विश्वविद्यालय का निर्माण होगा.
इसे भी पढ़ें –साहस, शौर्य एवं संवेदना के प्रतीक थे चंद्रशेखर
मालूम हो कि इससे पहले भी इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में बलिया में एक विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर कुछ चर्चाएं हुईं थी, मगर सपने साकार नहीं हो सके. बलिया न सिर्फ शैक्षणिक रूप से बल्कि हर लिहाज से एक पिछड़ा हुआ जिला है. यहां क छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इसे भी पढ़ें – चंद्रशेखर संसदीय परम्परा के शिखर पुरुष – नरेंद्र मोदी
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के नाम से एक राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम-1973 में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है. इसलिए राज्य विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक-2016 पेश किया गया है.
इसे भी पढ़ें – चंद्रशेखर के कारण बना जेपी स्मारक
मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम पर विश्वविद्यालय बनाने की मांग चंद्रशेखर ट्रस्ट जहानाबाद आजमगढ़ के संयोजक एमएलसी यशवंत सिंह ने की थी. उनकी मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कैबिनेट का फैसला किया और दो मई को बलिया जाकर चंद्रशेखर की याद में वहां इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी किया था. एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने इस विश्वविद्यालय के लिए जमीन मुहैया करवाने में भी मदद की थी.
इसे भी पढ़ें – चंद्रशेखर को दिया जाए भारत रत्न सम्मान