सड़क दुर्घटना में विवाहिता घायल, टैम्पू चालक सामान लेकर फरार

सिकंदरपुर(बलिया)। मालदा चट्टी के समीप मुंबई से कमाकर बिल्थरारोड से टेंपो में सवार होकर अपने गांव आ रहे पति पत्नी को सिकंदरपुर की ओर से तेज गति से जाती हुई अज्ञात चार पहिया वाहन ने धक्का मार दिया. जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कंड़सर निवासी शारदानंद दीक्षित अपनी पत्नी पूजा देवी (35) व 2 छोटे बच्चों के साथ मुंबई में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे थे. शुक्रवार की देर शाम बिल्थरारोड में ट्रेन से उतर कर टेंपो रिजर्व कर वह अपने गांव कंड़सर आ रहे थे. मालदा के समीप सिकंदरपुर की ओर से तेज गति से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने टेंपू में किनारे बैठी हुई उनकी पत्नी को धक्का मार दिया. जिससे उसकी पत्नी वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. धक्का लगने के बाद टेंपो चालक शारदानंद दीक्षित के परिजनों को वहीं उतार कर समान व ₹10000 नगद भरे बैग को लेकर फरार हो गया. शारदानंद मोबाइल द्वारा अपने गांव परिजनों को फोन कर गाड़ी मंगवा किसी तरह से पत्नी को स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पत्नी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’