मंत्री उपेंद्र तिवारी का कार्यक्रम
बलिया। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवार 31 अक्टूबर को सुबह 6 बजे चितबड़ागांव के दुर्गा मंदिर प्रांगण से शुरू होने वाले ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. अगले दिन गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने आजमगढ़ जाएंगे और शाम तक वापस बलिया आ जाएंगे. 3 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे टाउन डिग्री कॉलेज के मनोरंजन हाल में आयोजित कोटेदार संघ के कार्यक्रम के बाद 3:30 बजे नागाजी स्कूल, माल्देपुर में आयोजित ज्ञान विज्ञान मेला का उद्घाटन करेंगे.
ऊर्जा मंत्री का आगमन भी बुधवार को ही
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा आज (31 अक्टूबर) को दोपहर बाद 3 बजे जिले में आ जाएंगे। अगले दिन 1 नवंबर को वे लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
बलिया के जिला अस्पताल में 'आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' के लाभार्थी परिवारों के नाम पीएम श्री @narendramodi जी के पत्रों का वितरण, बुधवार, शाम 5 बजे। जनपद में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक, शाम 5:40 बजे। @BJP4India @UPGovt
— Shrikant Sharma (@ptshrikant) October 30, 2018