सुरक्षा के मानकों पर विशेष जोर, मेले की भव्यता के अनुसार हो तैयारी
बलिया। ऐतिहसिक ददरी मेला की भव्यता के अनुसार उसकी पूरी तैयारी प्रशासन व नगरपालिका कर रहा है. जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों, समाजसेवी व व्यापारियों संग मंगलवार को बैठक कर मेले की तैयारी पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि ददरी मेला अपने आप में ऐतिहासिक धरोहर है. मेले से सम्बन्धित हर व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए. इस बावत समाजसेवी व व्यापारियों ने भी आम जनता व व्यापारियों के हित में जरूरी सुझाव दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि झूला व अन्य खतरनाक मनोरंजन के साधनों के लगाने से पहले तकनीकी टीम जांच कर ले. सुरक्षा के मानकों का पूरा ख्याल रहे.
कार्तिक पूर्णिमा पर होगी मुकम्मल व्यवस्था
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के साथ सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए. इस दिन लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था होगी. स्नानार्थियों की भीड़ के दृष्टिगत डीएम ने रेलवे को स्पेशल ट्रेन व रोडवेज को पर्याप्त बसों की व्यवस्था करने को कहा. घाट पर कपड़ा बदलने के लिए पर्याप्त टेंट व लोगों पर निगरानी रखने के लिए जगह-जगह वाॅच टाॅवर लगाने के निर्देश दिए. रास्ते में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो. कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने पानी में गश्ती के लिए दस नावों की व्यवस्था करने व मेले में खोया-पाया केंद्र स्थापित करने का सुझाव दिया. जिलाधिकारी ने नगरपालिका को यह व्यवस्था करने का निर्देश दिया. विशेष स्नान के दिन गोताखोर भी वहां मौजूद रहेंगे. गहरे पानी के पास बैरिकेटिंग कराने को कहा, ताकि कोई अनहोनी न हो. जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम, सत्संग आदि नदी से सौ मीटर की दूरी पर ही होंगे.
*कंट्रोल रूम की होगी स्थापना*
– जिलाधिकारी ने कहा कि मेेले में एक कंट्रोल रूम की भी स्थापना होगी। नगरपालिका के ईओ को निर्देश दिया कि इसकी स्थापना कर नम्बर का प्रचार प्रसार सूचना विभाग के माध्यम से कराएं, ताकि इसके माध्यम से लोगों की दिक्कतों को कम किया जा सके।
*मेले में खुलेगी बैंक शाखा, टिकट काउंटर भी होगा*
ददरी मेले में यात्रियों की सहूलियत के लिए मेले में ही टिकट काउंटर खोलने के निर्देश दिए। साथ ही मेला व्यापारियों की सुविधा के लिए स्टेट बैंक की एक अस्थाई शाखा भी खोलने को कहा। मेले के दृष्टिगत यात्रियों के लिए ट्रेन व रोडवेज के अधिकारी को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। स्नान के दिन तो डेढ़ सौ से अधिक बस व पांच स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं।
*पशु व्यापारियों को जारी होगा अनुज्ञा पत्र*
पशु मेले में आने वाले व्यापारियों के पहुंचने, ठहरने व उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। मेले में पशु ले आते समय बीच में कोई बाधा नहीं आए, इसके लिए अनुज्ञा पत्र जारी करने की कार्यवाही पहले से ही करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने इस कार्य को समयान्तर्गत पूरी गंभीरता से करने की हिदायत दी। मेले में हर जरूरी दवाओं संग चिकित्सकों की तैनाती के निर्देश दिए।