सीबीआई से डर गई है सरकार
बांसडीह(बलिया)। नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि देश की सीबीआइ आज सरकार के पीछे पड़ी है. केंद्र की सरकार आज सीबीआई से डर गई है. ऐसे झूठ, फरेब, पाखंडी सरकार को उखाड़ने के लिए छात्र नौजवानों को आगे आना होगा. नेता प्रतिपक्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में संयुक्त मंत्री पद पर जीत दर्ज कर प्रथम बार अपने गृह नगर बांसडीह आगमन सत्यम सिंह सन्नी व पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव का स्वागत व अभिनन्दन एक विद्यालय में कर लोगों को संबोधित कर रहे थे.
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि बांसडीह सप्तर्षियों की धरती, चन्द्रशेखर, जनेश्वर मिश्र की धरती के नमन करने आया हूं. सत्यम सिंह सन्नी ने कहा कि आज अपने घर पर स्वागत पाकर मैं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष आदिल हमजा, हरिमोहन सिंह, अखिलेश गुप्ता, सरोज भारती, राणा कुणाल सिंह, सुशील पांडेय कान्हजी, अशोक यादव आदि मौजूद थे. सबके प्रति आभार द्वारिका प्रसाद सिन्हा ने व्यक्त किया. अध्यक्षता हरेन्द्र सिंह तथा संचालन अमृत आनन्द ने किया.