![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बांसडीह(बलिया)। उप जिलाधिकारी बांसडीह के पद पर गुरूवार को आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग ने पदभार ग्रहण किया है. गर्ग ट्रेनीज आईएएस के रूप में एसडीएम बनी हैं. इसके पूर्व बांसडीह के एसडीएम संत कुमार का इस पद पर ही रसड़ा स्थानान्तरण हुआ है.
एसडीएम गर्ग ने शुक्रवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्रो के पूजा पंडालो व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ बांसडीह अशोक कुमार सिंह कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी आदि थे.