बलिया। बलिया- रसड़ा मार्ग पर चिलकहर गांव के समीप सोमवार की देर शाम को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार राजदेव सिंह (75) निवासी अगरसंडा थाना फेफना की मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहा कृष्ण कुमार चौरसिया (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बाइक से राजदेव सिंह व कृष्ण कुमार चौरसिया दोनों किसी कार्य से रसड़ा की तरफ जा रहे थे. चिलकहर चट्टी के पास अचानक सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में बाइक आ गई. इसमें बाइक सवार दोनों गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. इसमें राजदेव सिंह की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.