स्कूल बस व बोलेरो आमने-सामने टकराई, बोलेरो चालक घायल

सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर पचखोरा चट्टी पर बोलेरो व बस के आमने-सामने की टक्कर में बोलेरो का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. बोलेरो एक पेड़ से टकराकर रुक गई. शनिवार की सुबह खेजुरी से बलिया जा रही बोलेरो पचखोरा चट्टी पर ब्रेकर के पास गाड़ी धीमी करने के लिए चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से एक पिकअप ने जोरदार धक्का मार दिया. पिकअप के धक्के से अनियंत्रित होकर बोलेरो दाहिने तरफ घूम गई. उसी बीच बलिया से सिकंदरपुर की तरफ जा रही स्कूल बस ने सामने से धक्का मार दिया. इससे बोलेरो एक पेड़ से जाकर टकरा गई. बोलेरो चालक संजय राम (35) निवासी खेजुरी को गंभीर चोटें आईं. लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’