सिकंदरपुर(बलिया)। बेल्थरारोड मार्ग के करमौता गांव के समीप काली मंदिर के पास बाइक से बिल्थरारोड की तरफ जा रहे 30 वर्षीय युवक को पीछे से कार ने धक्का मार दिया. जिससे वह वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
मनियर थाना क्षेत्र के भरतपुर निवासी पिंटू गुप्ता शुक्रवार की सुबह बाइक से किसी काम वश बिल्थरारोड जा रहा था. सिकंदरपुर की तरफ से तेज गति से जा रही कार ने उसे धक्का मार दिया. जिससे वह वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर जूटे ग्रामीणों ने उसे स्थानीय स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.