चार दिन पहले मिले सिर कटी युवती के शव का सिर पुलिया के पास मिला

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के पहिया मौजा मे चार दिन पहले धान के खेत मे 24 वर्षीया युवती की सरकटी लाश मिली थी. शुक्रवार को पुलिस ने सिर ढूंढ निकाला. लेकिन मृत युवती की पहचान अब पुलिस के समक्ष चुनौती बन गई है.

जानकारी के अनुसार लगातार प्रयास के बाद शुक्रवार को दोपहर फेफना पुलिस अपने दल बल के साथ गाँव के पूरब स्थित ताल में धान के खेत में पहुँची और घंटो मशक्कत के बाद एक पुलिया के पास से सिर को बरामद किया. जिसको देखने से बस यह तो पता चलता है कि यह सिर है. मिले सिर की पहचान छिपाने के लिए उसके ऊपर से मांस और बाल तक को हटा दिए जाने का कयास लगाया जा रहा है. जो कि पुलिस के लिए और पेंचीदा हो गया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE