चोरी का पर्दाफाश नहीं, ग्रामीण थाना के घेराव की तैयारी में

नगरा (बलिया)।सिसवारकला के क्षेत्र पंचायत सदस्य व सुभासपा नेता भोला राजभर के घर एक सप्ताह पूर्व हुई लाखों की चोरी के मामले का अब तक पर्दाफाश न होने का प्रदेश के कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने संज्ञान लिया है. मंत्री ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस अधीक्षक को प्रकरण की जांच करा कर न्यायोचित कार्यवाई करने को कहा है. गृहस्वामी भोला राजभर ने मंत्री को दिए पत्र में कहा है कि चोरों ने मेरे घर से दिनांक 15 सितंबर की रात लाखों रुपये के आभूषण व नकदी को चुरा लिया था. इसकी सूचना नगरा थाने पर दी गई. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने दो चार दिन में घटना का राजफाश करने का आश्वासन दिया था. किन्तु एक सप्ताह का समय बीत जाने के बाद भी न तो चोरों का ही सुराग लगा न ही सामान ही बरामद हुआ.

पत्र मे कहा है कि पुलिस की इस निष्क्रियता से ग्रामवासियों मे भय व रोष व्याप्त है. इधर सुभासपा के पदाधिकारियों ने सिसवारकला मे मंगलवार को बैठक कर चेताया है कि चोरी की उक्त घटना का यदि शीघ्र पर्दाफाश नहीं किया गया तो थाने का घेराव किया जाएगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE