चेतावनी का समय पार, कार्यवाही पर अड़े लेखपाल

लेखपाल नीतीश कुमार के साथ खेजुरी चट्टी पर मारपीट का मामला, लेखपाल बैठे धरना पर

सिकंदरपुर (बलिया)। लेखपाल संघ तहसील इकाई सिकंदरपुर के तत्वाधान में मंगलवार को तहसील के मुख्य गेट पर सभी लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही गिरफ्तारी को लेकर नारे भी लगाए. धरना स्थल पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं लेखपाल संघ भी कार्रवाई के लिए अड़ा हुआ है. वक्ताओं ने कहा कि विगत दिनों लेखपाल नीतीश कुमार के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा जिस तरीके से खेजुरी चट्टी पर हल्ला बोल कर मारपीट की गई, जो पुलिस प्रशासन के लिए बहुत ही शर्मनाक है. दो सप्ताह बाद भी आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर लेखपाल संघ ने मोर्चा खोल दिया. विजेंद्र कुमार राय ने कहा कि गिरफ्तारी एवं विधिक कार्रवाई तक यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा. किसी भी लेखपाल के साथ अभद्र व्यवहार पर लेखपाल संघ इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. इस संबंध में लेखपाल संघ ने पुलिस को एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया था. बावजूद इसके कार्रवाई न होने पर लेखपाल संघ धरने पर बैठा. इस दौरान लक्ष्मीकांत यादव, नीतीश कुमार, पतरुराम, रविद्र यादव, चंद्रिका प्रसाद, अवनीश रंजन, प्रदीप कुमार, राणा विक्रम सिंह , दीपक कुमार यादव आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’