बैरिया (बलिया)। रेवती थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ व दलछपरा रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार की देर शाम को बैरिया तहसील में स्टाम्प विक्रेता को मारपीट कर उसकी बाइक लूट ली. बाइक की डिक्की में 60 हजार रुपये नगदी व मोबाइल रखा हुआ था. वारदात की सूचना पर पहुंची रेवती पुलिस लुटेरों को ढूंढने में जुटी है.
रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी अजय वर्मा (36) बैरिया तहसील में स्टाम्प बेचने का काम करते हैं. शनिवार की देर शाम को नारायणगढ़ स्थित दुर्गा कोल्ड स्टोरेज से एक बोरी आलू का पैकेट बाइक पर लादकर अपने घर लौट रहे थे. अभी नारायणगढ़ व दलछपरा रेलवे स्टेशन के बीच जोटा पर वे पहुंचे ही थे कि पहले से बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने स्टाम्प विक्रेता की बाइक जबरदस्ती रोक दिया. स्टाम्प विक्रेता के विरोध करने पर लुटेरों ने मारपीट कर उनका एक हाथ तोड़ दिया. लुटेरे बाइक लूट कर कट्टा लहराते हुए भाग गए.
Bike, 60,000 cash and mobile robbery in Reoti, Bansdih, Ballia with stamp vendor