तीन महीने बाद खींचतान के बीच हुई मनियर नपं बोर्ड की बैठक

सभासदो ने उठाए सवाल, किए जरूरी मांग

सिकन्दरपुर(बलिया)। आदर्श नगर पंचायत मनियर के डकवारा हाल में गुरूवार को वोर्ड की बैठक हुई. यह बैठक करीब तीन माह बाद नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता की अध्यक्षता में भारी खिच तान के बीच सम्मपन्न हुई. मौके पर ईओ संजय राव सहित सभी सभासद मौजूद रहे.

बैठक के दौरान नगर के दो तिहाई सभासदों ने एक जुटता दिखाते हुए अध्यक्ष को नगर के विभिन्न समस्याओं पर बिन्दुवार जवाब देने के लिए 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.
सदस्यों द्वारा अपने दिये गये ज्ञापन में तीन माह बाद बोर्ड की बैठक बुलाने, पिछली कार्यवाई में अब तक कितने प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुए, किस मद में कितनी धनराशि प्राप्त हुई व कितना व्यय हुआ, श्रमिक आउट सोलिंग एवं उनके पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र की सूचि उपलब्ध कराने, परशुराम स्थान के पास बन रहे कुण्ड के लिए कितनी धनराशि का भुगतान किया गया व निर्माणाधीन ध्वस्त कुण्ड की कारवाई के सम्बन्ध में ठेकेदार को कितनी धनराशि की भुगतान व ठेकेदार पर क्या कार्यवाही हुई, नगर में पौधरोपण हेतु शासन द्वारा कितना लक्ष्य मिला व कितना पौधरोपण हुए तथा कितना धनराशि का भुगतान हुआ. जैसे सवाल उठाए. नगर में लगी स्ट्रीट लाईट को तत्काल दुरूस्त कराने, सभी वार्डो में वोर्ड पर मिटाये गये फोटो को ठीक कराने तथा कारगिल में शहीद मेजर रामनाथ यादव की मूर्ति की स्थापना आदि मांगों को लेकर सदस्यों ने अपना ज्ञापन सौपा.
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सदस्य गिरजा शंकर राय, अमित सिंह, गायत्री देवी, उषा देवी, विनय जायसवाल, इफ्तेखार अहमद, प्रभावती देवी, मीरा सिंह, प्रमिला देवी, शिल्पी देवी आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’